चकबंदी विभाग में भारी अनियमितता को लेकर लगा रहे भू-स्वामी कार्यालय का चक्कर!जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद सहानी मुख्यमंत्री से किया जांच की मांग,https://youtu.be/9Pe1InaefsU?feature=shared Purvanchl bulletin channel लाइक व सब्सक्राइब करें -गजेन्द्र नाथ पांडेय-महराजगंज।जनपद के नौतनवा तहसील में चकबंदी चल रहा है । चकबंदी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के बड़ी लापरवाही का खामियाजा भू-स्वामी भुगत रहे हैं ।जिसे लेकर जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद सहानी ने यूपी सीएम योगी से बड़ी मांग कर दिया है । चक परिवर्तन कर देने के बाद कुछ ऐसे दबंग भू-स्वामी है उनका दूसरे के खेत में निकल रहा है ,तो अपने दबंगई के बल या चकबंदी विभाग को मिला कर कब्जा कर लें रहे हैं ।जब की उनके जमीन पर किसी और को मिलना है ।वह भू-स्वामी कमजोर व गरीब है तो कब्जा नहीं मिल रहा है