देवरिया।पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बरियारपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 292/2025 धारा 305 ए बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है। मुकदमे उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण क्रमशः1. मंटू कुमार पुत्र रमेश प्रसाद 2. नीरज कुमार पुत्र हरिलाल प्रसाद 3. साहिल कुमार पुत्र प्रदीप प्रसाद निवासीगण मेहरौना थाना बरियारपुर जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 15.10.2025 को ग्राम प्रानपुर के पास से अभियुक्तों को चोरी की 02 अदद इन्वर्टर बैटरी के साथ गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।