बोतल से जिन्न निकालने का शुरु किया प्रयास!उप निबंधक नौतनवा की नियुक्ति और आरक्षण के लिए नागेंद्र शुक्ला ने जन सूचना मांगी
महराजगंज!नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने उप निबंधक नौतनवा कीनियुक्ति और आरक्षण के मामले में जन सूचना अधिकार 2005 के अंतर्गत जन सूचना मांगा है बताया जाता है कि उप निबंधक नौतनवा की नियुक्ति और आरक्षण के संदर्भ में कुछ हेरा फेरी होने की संभावना के मद्देनजर सहायक महानिरीक्षक निबंधन महाराजगंज) जन सूचना अधिकारी महाराजगंज को जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत₹10 रुपए का शुल्क जमा कर तीन बिंदुओं पर जानकारी मांगा गया है।
बताया जाता है कि नागेन्द्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने बीते दिनों नौतनवा उप निबंधक के ऊपर भ्रष्टाचार एवं अन्य मामलों को लेकर स्थानांतरण की मांग करते हुए 46 दिनों तक धरना प्रदर्शनौतनवा तहसील मेकिया था। और मौजूदा जिला अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने उपनिवंधक के ऊपर लगे आरोपों की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन देकर अनशन स्थगित कराया था ।
परंतु अब एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है अब तक तो भ्रष्टाचार और रिश्वत का मामला उप निबंधक के इर्द-गिर्द घूम रहा था लेकिन अब उनकी नियुक्ति और आरक्षण पर भी सवालिया निशान उठाते हुए नागेन्द्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने जन सूचना के तहत जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं।








