भीषण गर्मी से नौतनवा विधायक जनता को राहत दिलाने के लिए बिजली विभाग के दो जिम्मेदार अधिकारियों को श्राप दे दिया। जिससे दोनों अधिकारी श्राप का प्रयाश्चित करने के लिए गोरखपुर चले गए ।
गजेन्द्र नाथ पांडेय-purvanchal bulletin निष्पक्ष खबर अब तक
नौतनवा तहसील में बिजली की समस्याओं को लेकर विभाग की बड़ी कारवाई SDO नौतनवा रमेश सिंह और SDO लक्ष्मीपुर भुनेश सिंह का विभाग ने किया तबादला, गोरखपुर हुए अटैच।
बता दे की इस उमस भरी गर्मी में बिजली की लगातार कटौती व लाइन फाल्ट से उपभोक्ता त्रस्त थे।कई दिनों से लगातार उपभोक्ता शिकायत कर रहे थे, जिसपर अधिकारी सही से समस्याओं का निदान नही किये, जिसके बाद विभाग ने ये बड़ी कारवाई की है।
