मामा के घर जन्मदिन की खुशियाँ मनाने आए थे, सरयू नदी में स्नान करते तीन की डूबने से मौत, ननिहाल से लेकर घर तक मातम 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मामा के घर जन्मदिन की खुशियाँ मनाने आए थे, सरयू नदी में स्नान करते तीन की डूबने से मौत, ननिहाल से लेकर घर तक मातम 

बरहज में बड़ा हादसा,नदी में नहाते समय तीन युवकों की डूबकर हुई मौत-अर्जुन यादव की रिपोर्ट, देवरिया

रविवार की रात देवरिया के बरहज नगर के पटेल नगर के रहने वाले तुफानी बांसफोर का जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के लिए गोरखपुर के मोहद्दीपुर की रहने वाली बेटी के लड़के प्रदीप (उम्र 24 वर्ष) पुत्र संजय बांसफोर, रोहित (उम्र 20 वर्ष) पुत्र संजय बांसफोर और बंटी (उम्र 21 वर्ष) पुत्र रंजय बांसफोर, बरहज के पटेल नगर आए हुए थे। रात में तीनों जन्मदिन समारोह में शामिल हुए और सो गए।

सोमवार की सुबह गर्मी ज्यादा होने के चलते तीनों स्नान करने के लिए बरहज के थाना घाट स्थित सरयू नदी में गए थे। जहां अचानक तीनों डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को डूबता देखा तो शोर मचाने लगे। वहां मौजूद कुछ नाविकों ने तीनों को बचाने की कोशिश शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद नाविकों ने तीनों को बाहर निकाला।

तीनों को आनन-फानन में बरहज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। बरहज स्थित ननिहाल और गोरखपुर स्थित घर में परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment

और पढ़ें