व्यक्तिगत शौचालय का पैसा लाखों मे गबन करने वाले पूर्व प्रधान समेत सचिवों को दोषी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज पढ़े पूरी खबर
पुरंदरपुर थाने में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के एक पूर्व प्रधान समेत, दो सचिवों के खिलाफ सहायक विकास अधिकारी की तहरीर पर गबन का मुकदमा पंजीकृत किया हैं। जिसके बाद भ्रस्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जानिए पूरा मामला:लक्ष्मीपुर ब्लॉक के टेढी के पूर्व ग्राम प्रधान कुस्मावती के खिलाफ 261 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का 15.66 लाख भू राजस्व की भाँति वसूली का आदेश प्राप्त था। जिसके खिलाफ पूर्व प्रधान ने नोटरी शपथ के साथ वर्ष 2016-17-18 के व्यक्तिगत शौचलय हेतु आवांटित धनराशि का पुनः जाँच का अनुरोध किया।
उपजिलाधिकारी नौतनवा के पत्रांक् संख्या 1586 मे जांच आख्या प्रस्तुत की गई जिसमे 725 लाभर्थियो में 404 लाभर्थियो के शौचलय बने पाए गए। जबकि 125 लभर्थियो के न तो शौचलय बने पाए गए न ही इनके खाते मे चेक के माध्यम से धनराशि भेजी गई।शेष 196 लभर्थियो के बारे में कोई पक्ष कोई सूचना उपलब्ध नही करा सका जिससे उनका भौतिक सत्यापन नही हो सका।
इस प्रकार 321 लभर्थीयों का 3852000 सरकारी धन की अनियमितता पाई गई ।जांच अधिकारी की रिपोर्ट मे वित्तीय अनियमितता की रिपोर्ट पर पुष्टि पर पत्र संख्या 183 में 28 अप्रैल 2025 में तत्कालीन ग्राम प्रधान कुस्मावती से 1374000 वसूली का आदेश पारित हुए ग्राम निधि प्रथम के खाते मे जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया। लेकिन पूर्व प्रधान ने धनराशि जमा नही कराई।जिसके बाद सहायक पंचायत अधिकारी दिनेश पाठक की तहरीर पर पुरंदरपुर थाने में पूर्व ग्राम प्रधान कुसमावती समेत तत्कालीन ग्राम विकाश अधिकारी मिलिंद , व विवेकानंद पांडे के उपर सरकारी धन के गबन मु अ सं 110/25 भा द वि 1860 की धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इस संबध में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह का कहना है केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई चल रहा है।








