महराजगंज में भारत सरकार मंत्री सहित प्रदेश सरकार चार विधायक”सरकार की सभी योजना जनता के लिए”लेकिन महंत ने चंदा से बनाया कच्चा सड़क! कनेक्शन के लिए लगा रहा चक्कर , https://youtu.be/5Nl9I_q2x7U?feature=shared
महराजगंज। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की सभी योजना गांव व शहर के लिए चल रहा है। विना भेद भाव के विकास के लिए बड़ा प्रचार प्रसार भी हो रहा है। लेकिन इस गांव के एक प्राचीन मठ व गांव में जाने वाली सड़क के लिए बेमतलब शाबित हो रहा है।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर में प्राचीन श्रीराम जानकारी मंदिर रोहिन नदी के तट पर स्थित है। मंदिर से लगभग 150 मीटर के दूरी पर रानीपुर सेंसेंदुरिया मार्ग है। इसी सड़क से मंदिर पर आने के लिए गांव पर जाने के लिए सड़क निकला है। लेकिन बनाने का नाम कोई भी नही ले रहा है। बरसात मे पानी भर जाता है।
मंदिर के महंत ने चंदा लगाकर कच्चा मार्ग बना लिया है लेकिन पक्का मार्ग न होने से बड़ा मुसीबत उठाना पड़ रहा है। इतना ही नही है इसी मंदिर के परिसर से 11000 बिजली के सप्लाई के दूसरे गांव में बिजली भी जा रही है। लेकिन इस मंदिर व अगल बगल के रहने वाले भी कनेक्शन के लिए भी चक्कर लगा रहे है लेकिन कनेक्शन नही पा रहे है। जब की फ्री बिजली कनैक्शन के सरकार का योजना भी चलता है। ऐसे में बेमतलब योजना इनके लिए साबित हो रहा है।
महराजगंज में है -भारत सरकार के केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री सांसद पंकज चौधरी सहित यूपी सरकार के चार विधायक है । इसके बावजूद भी जनता का विकास पर योजना जनता के गाँव घर तक जमीन पर नही पंहुच पा रहा है।
