घर से निकले थे देवी दर्शन करने! अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आए”दो महिला की मौत, दस वर्षीय बच्ची समेत दो गंभीर रूप से घायल-रिर्पोट purvanchal bulletin
महराजगंज।बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सोनाबंदी फरेंदा मार्ग पर हंडियाकोट गांव के पास शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे खुश्बू पत्नी गणेश चौरसिया 25 वर्ष, रीना पत्नी बेचई साहनी 25 वर्ष, गणेश चौरसिया पुत्र रामप्रीत चौरसिया 26 वर्ष वही रिस्तेदारी में आई पायल र करीब 10 वर्ष अपने घर से माँ दुर्गा मंदिर लेहड़ा के लिए जा रहें थे।
हड़ियाकोट चौराहें के पास एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट मे आने से बाइक सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक व पायल गंभीर रूप से घायल हो गए। बृजमनगंज पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।
दुर्घटना में गणेश चौरसिया व बालिका पायल दोनों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज लाया गया। जहां इलाज चल रहा है। वही थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना करने वाले ट्रक व शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है!
