जंगल में बकरी चरा रही महिला व एक राहगीर पर तेंदुआ ने किया हमला! देखे तेंदुआ व महिला को लेकर क्या कहा लक्ष्मीपुर रेंजर
महराजगंज।पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वन रेंज के जंगल में कोट कमहरिया के पटखौली टोला निवासी सितावा पत्नी रामवृक्ष जंगल मे बकरी चराने गई थी, तभी छिप कर बैठे तेंदुये ने अचानक महिला के उपर हमला कर दिया।
जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा बगल मे जंगल से साइकिल से गुजर रहे एक वृद्ध भी अचानक आ गया जो देखते ही साइकिल छोड़कर गिर गए उसे भी हल्की फुलकी छोटे आई है। शोर सुनकर गाँव के लोग जंगल की तरफ गए और घायल महिला को नजदीकी CHC लक्ष्मीपुर इलाज के लिए ले गए।
मौके पर सूचना पाकर वन विभाग के लोग भी CHC पहुँच कर, घायलो का हाल जाना और जंगल की तरफ जाने से मना किया।
रेंजर का बयान-मामले में रेंजर वेद प्रकाश ने बताया की मामला संज्ञान में है, महिला बकरी चराने जंगल में गई थी, तेंदुये डर के कारण अपने बचाव में हमला कर देते है। लोगों को जंगल के तरफ जाने से बचना चाहिए।
