नशा से दूर रहने के लिए युवाओं को किया गया प्रेरित-purvanchal bulletin अर्जुन यादव देवरिया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में ध्रुपदेवा फ़ाउंडेशन देवरिया द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
सहायक् लीगल डिफेंस काउंसिल रामजनम राजभर ने कहा कि नशे के कारण मनुष्य के शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक, व्यवसायिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता हैं, ऐसे में जो भी व्यक्ति नशा करता है, वह जितना जल्दी हो सके अपनी नशे की आदत छोड़ दें।
यदि आपको किसी प्रकार के नशे की लत छोड़नी है तो सबसे पहले इसके लिए आप खुद अपनी इच्छाशक्ति को जागृत करें और अपने निर्णय पर दृढ़ बने रहें एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ से सम्पर्क करें। काउंसलिंग एवं उचित दवाइयों के माध्यम से सभी प्रकार के नशीली पदार्थों को छोड़ा जा सकता है। नशे के कारण अपराध, भ्रष्टाचार में भी बढ़ोतरी हुई है।
ध्रुपदेवा फ़ाउंडेशन के परामर्शदाता द्वारा बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार के नशे जैसे स्मैक, अफीम, हेरोइन, ब्राउन शुगर, चिट्टा, भांग, गांजा, चरस, शराब, कोकेन, बीडी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, खैनी, कैफीन, थिनर, ट्रमाडोल कैप्सूल, ऐवील इंजेक्शन, नींद की गोलियां आदि का इलाज एवं परामर्श दिया जाता है
