अज्ञात वाहन के चपेट में आया पीआरडी का जवान,मौत-पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर भेजा पीएम हाउस
महराजगंज जनपद के एक थाना पर तैनात एक पीआरडी के जवान की मौत अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से बृहस्पतिवार को देर रात्रि में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुरन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
जनपद के फरेंदा कोतवाली का रहने वाला धरनीधर गुप्ता पुत्र राम उग्रह गुप्ता 52 वर्ष पीआरडी का जवान पुरंदरपुर थाना पर नियुक्त था । बृहस्पतिवार को देर रात्रि में लगभग 10.30 बजे सायकिल से गोरखपुर सोनौली हाइवे के मनिकौरा में सायकिल से ड्यूटी करने जा रहा था । जैसे ही वह रानीपुर मनिकौरा के बीच में पंहुचा था की एक अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी बनकटी पहुंचाया।जहां पर डाक्टरों ने देखते ही मृतक घोषित कर दिया।
डाक्टर के मेमो के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है ।
इस संबध में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय का कहना है शव को पीएम के लिए भेजा गया है । आवश्यक कार्रवाई के लिए अज्ञात वाहन की तलाश शुरू है ।
