महराजगंज।जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा जीरो पावर्टी अभियान की समीक्षा सम्बन्धित विभागों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में की।
उन्होंने अभियान के प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि जीरो पावर्टी अभियान मुख्य सचिव महोदय की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। समस्त विभाग मिशन मोड में कार्य करें और जीरो पावर्टी अभियान में सम्मिलित योजनाओं से पात्रों को प्राथमिकता के आधार पर संतृप्त करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सम्मिलित योजनाओं के प्रत्येक बिंदु की अधिकारी नियमित समीक्षा करें और अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, कृषि विभाग, सोशल सेक्टर, ग्रामीण आवास, आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों के प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, जिला पंचायतीराज अधिकारी श्रेया मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री विपिन यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
