महराजगंज।लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मदरहा ककटही निवासी आरिफ खान पुत्र नजरे आलम ने नीट परीक्षा में 720/582 नंबर पाकर,आँल इंडिया रैंक 3338 प्राप्त किया हैं। जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल हैं।
आरिफ के पिता ने बताया की बेटा शुरू से ही मेधावी रहा है-आरिफ की प्रारंभिक शिक्षा फरेंदा के एक प्राइवेट स्कूल से 96 प्रतिशत से उत्तीण किया। इसके बाद इन्होंने गोरखपुर से इंटर की पढाई पूरी किया, 93 प्रतिशत मार्क प्राप्त किये।
