जंगल बचाव व जलौनी लकड़ी को लेकर बनक्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर व प्रधान मुड़ली में झड़प – प्रधान बोले बनमाफियाओ पर नही हो रही कार्रवाई – रेंजर ने पूछा कंहा है बनमाफिया – कटान करने वाले पर होगी कार्रवाई
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज
रविवार को दिन में बनक्षेत्राधिका लक्ष्मीपुर व लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मुड़ली प्रधान के बिच चौराहा पर जलौनी लकड़ी रोके जाने व बनमाफिया पर कार्रवाई को लेकर झड़प हो गया ।जिसका चर्चा क्षेत्र में है ।
इस संबध में बनक्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर केके गुप्ता का कहना है रविवार को दिन में लगभग 3 बजे जंगल के सुरक्षा हेतू गस्त पर निकला था कि जैसे ही मुड़ली चौराहा पर ठंडक के कारण चाय पीने के लिए रूका उसी दौरान गांव के प्रधान समेत आ गए। प्रधान रामबेलाश ने शिकायत करना शुरू कर दिया की साहब कड़ाके की ठंडक पड़ रहा है । आपको जलौनी लकड़ी तक रोक दिया जंगल से लाने के लिए।बनक्षेत्राधिकारी ने कहा कि जंगल बचाव व कटान रोकने व पेड़ों की सुरक्षा के लिए हमारी जिम्मेदारी है।इस लिए बचाव किया जा रहा है । लेकिन जंगल से सूखी लकड़ी जो भी गरीब बिन कर ला रहा उसे मना भी नही किया जा रहा है।जगल में क्षति करने वाले लोगों पर कार्रवाई होगा ।वह कितना भी ताकतवर होगा उसे किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=qVa9ZwdNXZk]