ब्रेकिंग न्यूज़-फरेंदा क्षेत्र के सेमरा महराज में बना लाखों के लागत से खेल मैदान पर अतिक्रमण, बकरियों का बना चारागाह-फूल के जगह उग कांटा-देखे जिम्मेदार बोले , https://youtu.be/MwxcnCamlvw?feature=shared

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्रेकिंग न्यूज़-फरेंदा क्षेत्र के सेमरा महराज में बना लाखों के लागत से खेल मैदान पर अतिक्रमण, बकरियों का बना चारागाह-फूल के जगह उग कांटा-देखे जिम्मेदार बोले , https://youtu.be/MwxcnCamlvw?feature=shared

महराजगंज ! जनपद के फरेंदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा महराज में लाखों के लागत से बना खेल मैदान पर गांव के दो लोगों अवैध अतिक्रमण होने के साथ ही गांव के बकरियों का चारागाह बन गया है। जिम्मेदार मौन है 

फरेंदा क्षेत्र के ग्राम पचांयत में शासन के निर्देश पर लाखों खर्च कर गांव के युवक के शारीरिक विकास के लिए  खेल मैदान बना है। परिसर के बीच में गाँव के दो लोगों का अवैध रूप से अतिक्रमण है। इतना ही नही युवाओं के दक्षता को तैयार करने के लिए परिसर में  जंहा फूल पती होना चाहिए वहा पर काटा तैयार है और तैयार हो रहा है। जिसका नजारा मौके पर पंहुच कर देखा जा सकता है। लेकिन जिम्मेदार मौन है। इस संबध में जब जिम्मेदार से बातचीत किया गया तो जाने किसने क्या क्या कहा? 

ग्राम पंचायत में नियुक्त सचिव बोले-सचिव का कहना है अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बीडीओ को पत्र दिया गया है। लेकिन नही हट रहा है। खेल परिसर में बकरी चारागाह को लेकर कहना की मना कर दिया जाएगा‌ वही दूसरी तरफ खेल परिसर में सफाई व फूल पत्ति को लेकर कहना है कि ज्यादा दिन हो गया है। गांव में नही गए है। लेकिन सफाई  कराया जाएगा। 

प्रधान  प्रतिनिधि विनोद सिंह का कहना है-अतिक्रमण की जानकारी ब्लॉक से लेकर राजस्व लेखपाल तहसीलदार फरेंदा को है। जिसकी शिकायत हुआ है। लेकिन अतिक्रमण नही हटवा  रहे है। 

इस संबध उपजिलाधिकारी फरेंदा का कहना है की :- सचिव प्रधान व बीडीओ लिखित शिकायत करे। परिसर से अवैध अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें