ब्रेकिंग न्यूज यूपी महराजगंज, फरेंदा ब्लाक के ग्राम पंचायत में प्रधान, मनरेगा एपीओ , बीडीओ रोजगार सेवक का मनरेगा के बजट पर चल रहा बड़ा आप्रेशन
महराजगंज जनपद के फरेंदा ब्लाक के ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के बजट के बंदरबांट में देखें बड़ा खेला।जहां मनरेगा गाइडलाइंस के अनुसार दोनों समय मनरेगा मजदूरों का आनलाइन उपस्थित दर्ज करना है एप्प पर ।वहीं इस ब्लाक ज्यादातर ग्राम पंचायत में साम पांच बजे के उपस्थित दर्ज हो रहा है आनलाइन।पांच बजे के पहले दिन में एक से तीन गांव दिखाई देता है । लेकिन साम पांच बजे के बाद दर्जनों गांवों में मनरेगा योजना का काम दिखाई देना शुरू कर देता है ।जिसका नजारा शुक्रवार को दिन में 2.57 मिनट तक आनलाइन काम की उपस्थिति तीन ग्राम पंचायत में दिखाई दे रहा है ।लेकिन साम पांच बजे के बाद दर्जनों ग्राम पंचायत में काम दिखाई देगा ।इस तरह के पारदर्शिता को लेकर क्या कहा जा सकता है । जिम्मेदार मौन है।
