ब्रेकिंग न्यूज यूपी महराजगंज लेटेस्ट: कोटेदार ने ईमानदारी से राशन नहीं दिया-कुत्ते का जूठन दही ननद के शादी में परोसा,गांव के लोग हलकान में-लगवा रहे रैबिज का सूई-purvanchal bulletin निष्पक्ष खबर अब तक
महराजगंज। महराजगंज जनपद के एक गांव में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है । मामले का खुलासा तब हुआ जब गांव में किसी एक दूसरे के घर से आपसी झगड़ हो गया।गांव के लोग हलकान में आ गए। जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पर भागकर बचाव के लिए इलाज सूई लगवा रहे हैं। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवा बुर्जुग निवासीनी विजयलक्ष्मी सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान दार है ।29अप्रैल को इनके ननद की शादी थी।क्षेत्र के तुलसीपुर गांव से बारात आई थी ।बारात व शादी के शुभ मंगल के लिए दही घर पर जमाने की तैयारी कर रही थी ।तभी अचानक दूध को कुत्ते ने जूठा कर दिया। विश्वस्त सूत्र बताते हैं की दूध जूठन होने के बाद दही बनने के लिए आग पर रख दिया ।लेकिन गांव की रहने वाली किसी किसी लड़की या किसी महिला ने देख लिया था। लेकिन सरकारी सस्ते गल्ले के दूकादार ने शुभ मंगल कार्य में भोजन का स्वाद बनाने के लिए आए बारातियों सहित गांव के घारातियो थाली में कुत्ते के जूठन का दूध से बनने वाले दही को परोस दिया।इस बात की जानकारी तब हुआ जब शादी के एक दो दिन बाद गांव दूध जूठारते वक्त जिस महिला व लड़की ने देखा था,किसी बात को लेकर विवाद हो गया।उसी विवाद में महिला ने सरकारी सस्ते गल्ले के दूकादार द्वारा परोसें गए जूठन के दूध से बने दही का पोल खोल दिया।गांव के जितने लोग शादी में दही खाएं थे सीएचसी लक्ष्मीपुर व नौतनवा में भाग भाग कर रैबीज का सूई लगवा रहे हैं। सीएचसी लक्ष्मीपुर में लगभग दस लोगों ने रेबीज का सूई लगवाया है ।
