हाड़ कपा रहा ठंडक से बचाव के लिए पूर्व प्रधान मुहम्मद उमर उर्फ सुबराती ने जलवाया अलाव

 हाड़ कपा रहा ठंडक से बचाव के लिए पूर्व प्रधान मुहम्मद उमर उर्फ सुबराती ने जलवाया अलाव

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
विनोद कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ संवाददाता कोल्हुई महराजगंज 

कड़ाके के ठंडक से बचाव के लिए मोहनापुर चौराह पर आने जाने वाले बचाव के लिए आग की तलाश में परेशान रहते थे । बढ़ते ठंडक को देख मोहनपुर गांव के पूर्व प्रधान ने अलाव जलवाकर मोहनापुर चौराहा व बाजार आने वाले आम नागरिकों को ठंडक से कुछ राहत दिलाना शुरू कर दिया है ।

  लक्ष्मीपुर क्षेत्र का प्रमुख बाजार मोहनपुर ढाला है ।जंहा भारतीय स्टेट बैंक , सप्ताहिक बाजार , स्वास्थ्य सेवा, रेलवे समपार फाटक समेत गोरखपुर सोनौली हाइवे पर स्थित है मोहनपुर ढाला गांव।इस चौराहा पर क्षेत्र के दर्जनों गांव के नागरिकों का आना जाना लगा रहता है सुबह से लेकर देर रात्रि तक । 

सार्वजनिक स्थल होने के बाद भी अलाव का ब्यवस्था देने वाले तहसील के जिम्मेदार अधिकारी मौन है ।जब की शासन का फरमान है कि सार्वजनिक स्थल समेत चौराहा व कस्बा में अलाव जलवाए जाए । लेकिन मोहनपुर में आदेश बेअसर ही दिखाई दे रहा है ।

जब कि मोहनापुर गांव के पूर्व प्रधान मुहम्मद उमर उर्फ सुबराती के द्वारा हाड़ कंपा देने वाली ठंडक को देख कर अलाव एक स्थान पर जलवा दिया है । जिससे कुछ लोगों को राहत मिलना शुरू हो गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared