ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक का साथी मनरेगा मजदूर को पीटा ; मनरेगा मजदूर ने लगाया आरोप – लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग – चौकी इंचार्ज बोले जांच कर होगा दोषी पर कार्रवाई

 ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक का साथी मनरेगा मजदूर को पीटा ; मनरेगा मजदूर ने लगाया आरोप – लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग – चौकी इंचार्ज बोले जांच कर होगा दोषी पर कार्रवाई 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

 महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना के ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर कोल्हुआ सिंहोरवा में एक ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक अपने साथी से एक मनरेगा मजदूर का पिटाई करा देने मामला प्रकाश में आया है ।मनरेगा मजदूर का आरोप है मनरेगा का मजदूरी ग्राहक सेवा केन्द्र के बैंक पर आया था ।जिसे वह अंगूठा लगवा कर कई माह पहले निकाल लिया था ।उसी रूपए की मांग कर रहा था ।संचालक व उसके साथी को रूपया मागना नागवार लग रहा था । जिससे बुधवार को एक चाय की दूकान पर मनरेगा मजदूर को पिटाई करते हुए उसके हाथ के पंजे ऐठ दिया है । मनरेगा मजदूर ने चौकी लक्ष्मीपुर पर आरोपी के उपर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर गांव कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा का रहने वाला मनरेगा मजदूर सुरज पुत्र प्रभुराम बुधवार साम को लक्ष्मीपुर चौकी पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मनरेगा योजना के तहत मनरेगा में 21 दिन काम किया था ।मनरेगा मजदूर के खाता का संचालन ग्राम पंचायत निवासी संजय पुत्र प्रह्लाद ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक करता है ।शासन के द्वारा 4473 रूपए लगभग मजदूरी ग्राहक सेवा केन्द्र पर  आया था ।मनरेगा मजदूर ने यह भी लिखा है कि संचालक घर पर लैपटाप लेकर गया अंगूठा लगवा लिया। लेकिन कह दिया की रूपए की निकासी नही हुई है।

चार दिन बाद मनरेगा मजदूर रूपए मांगे तो संचालक संजय ने चार सौ रुपए दिए और कहा कि पैसा अभी नही है।बाद में ले लेना।गरीब मजदूर मागता रहा लेकिन रूपया नही लिया।वह मेहनत मजदूरी के लिए प्रदेश चला गया । दिसंबर मांह में जब वह वापस घर आया । ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक संजय से मंगलवार को मोबाइल पर फोन कर चार हजार रूपए मांगने लगा ।जिससे नागवार लगा । ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक अपने साथी गांव निवासी मोहित यादव से शिकायत किया तो उसे भी ठीक नही लगा ।

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के शिकायत पर बुधवार को समय लगभग चार कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा में एक चाय की दूकान पर मनरेगा मजदूर चाय पी रहा था ।उसी ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक का साथी रूपए मांगने की बात को लेकर मनरेगा मजदूर को पीटते हुए हाथ के पंजे को ऐठ दिया। जिससे मोच आ गई है। मनरेगा मजदूर ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग किया है

इस संबध में चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर सोमनाथ यादव का कहना है कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगा। आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=BssCxx23DiA]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=qVa9ZwdNXZk]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=1bB2P-0nMDM]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=M0zzrPB4qbU]

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared