उन्नयन गोष्ठी में प्रधान की जगह शामिल हुए सफाई कर्मी: प्रधान की उपस्थिति पर उठ रहा बड़ा सवाल,गोष्ठी में नदारद रही महिला-जिम्मेदार की बड़ी देखे लापरवाही,https://youtu.be/bHD5hK3z5fM?feature=shared

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उन्नयन गोष्ठी में प्रधान की जगह शामिल हुए सफाई कर्मी: प्रधान की उपस्थिति पर उठ रहा बड़ा सवाल,गोष्ठी में नदारद रही महिला-जिम्मेदार की बड़ी देखे लापरवाही,https://youtu.be/bHD5hK3z5fM?feature=shared

महराजगंज ।जनपद के सभी ब्लाक के ग्राम पंचायत के प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक के लिए शासन के निर्देश जानकारी देने के गोष्ठी का आयोजन ब्लाक मुख्यालय पर आयोजन किया जाता है ।विकास से संबधित जानकारी दिया जा सके ।जिसके लिए मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहकर जानकारी देते हैं ।

लेकिन लक्ष्मीपुर ब्लाक में एक अजब गजब व्यवस्था देखने को मिला प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारी का।जो एक चर्चा का विषय बन गया है ।

उन्नयन गोष्ठी में प्रधान की पूर्ति दिखाने के सफाई कर्मी शामिल:-शनिवार को दिन में लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर स्थित सभागार में ग्राम पंचायत के प्रधान ,सचिव व तकनीकी सहायक को विकास से संबधित जानकारी देने के लिए एडीओ पंचायत की देखरेख में गोष्ठी का आयोजन लगभग 11 बजे से शुरू हुआ। लेकिन गोष्ठी में मात्र नाम के लिए प्रधान उपस्थित हुए।

कुर्सियां भरने के लिए सफाई कर्मचारियों को गोष्ठी में शामिल कर दिया गया। जिससे प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक यह न समझ सके प्रधान की उपस्थिति नहीं है!

महिला प्रधान शत-प्रतिशत उन्नयन गोष्ठी में अनुपस्थित रही!जहां शासन ने महिला को आरक्षण हर क्षेत्र में दिया है। जिससे महिलाएं समाज में आकर आगे सेवा करें।जागरूक हो । लेकिन प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है ।एक ही महिला प्रधान उपस्थित नहीं रही है।अगर उन्नयन गोष्ठी का रजिस्टर उपस्थित की जांच हो ।एडीओ पंचायत लक्ष्मीपुर की बड़ी लापरवाही का पोल खूलेगा ।

शुक्रवार को एडीओ पंचायत विना बैठक के उन्नयन गोष्ठी कागजी कार्रवाई में पूर्ण करने में लगे थे। रजिस्टर पर प्रधानों की उपस्थिति दर्ज कर लिया था । लेकिन खबर छपने के बाद शनिवार को दिन में गोष्ठी का आयोजन किया गया।लेकिन गोष्ठी में महिला प्रधान शामिल नहीं रही है ।प्रधान की उपस्थिति भी लगभग बीस प्रतिशत रहा है ।जो चर्चा का विषय बना है ।अगर शासन के जिम्मेदार अधिकारी इस तरह से लापरवाही करें तो शासन के मंशा पर पानी फेर रहे हैं।

 

Leave a Comment

और पढ़ें