विकास व पार्दर्शिता का बड़ा बड़ा दावा विधायक मंत्री सांसद , प्रधान सचिव करते हैं! गर्वनमेंट को कागज में देते हैं विकास”लेकिन लगा है “स्वच्छता में ताला”https://youtu.be/4wru37eCDuc?feature=shared

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विकास व पार्दर्शिता का बड़ा बड़ा दावा विधायक मंत्री सांसद , प्रधान सचिव करते हैं! गर्वनमेंट को कागज में देते हैं विकास”लेकिन लगा है “स्वच्छता में ताला”https://youtu.be/4wru37eCDuc?feature=shared

महराजगंज स्वच्छता में लगा ताला आंखों देखी हाल जमीन का जीरो ग्राउंड रिपोर्ट -गजेन्द्र नाथ पांडेय  ! purvanchl bulletin निष्पक्ष खबर अब तक 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का चाहे जितना विकास परक योजना के लिए पार्दर्शिता पर विकास के लिए फरमान जारी हो ।वह महराजगंज जनपद में फेल हो जा रहा है । जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ कागजों में रिपोर्ट पेश कर दे रहे हैं की सरकार का सभी योजना जमीन पर है ।जो जनता के बीच में सही तरीके से पंहुच रहा है उसका संचालन सही तरीके से हो रहा है ।

जमीनी हकीकत कुछ और ही जमीन पर दिखाई दे रहा है ।यहां तक जिम्मेदार अधिकारी के ही रिर्पोटिंग पर विधायक सांसद मंत्री हां में हां मिलाकर जनता के बीच में विकास का बड़ा ढिंढोरा पीट रहे हैं । लेकिन जमीन सच कुछ और ही बड़े बड़े विकास के दावे को ब्यां कर रहा है ।जिसका नजारा महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर व नौतनवा ब्लाक के अधिकतर ग्राम पंचायतों में देखने को मिल रहा है ।

लक्ष्मीपुर क्षेत्र ग्राम पंचायत में लगा स्वच्छता पर ताला:-क्षेत्र के ग्राम पंचायत के पुरंदरपुर सोनबरसा,धुसवा कला,रानीपुर,खालिकगढ़, हरैया रघुबीर,भोतहा रिसालपुर,कोटम्हरिया,पिपरहवा,करमहवा बसंतपुर सहित नौतनवा ब्लाक के तमाम ग्राम पंचायत में यूपी सीएम योगी के सबसे ड्रीम प्रोजेक्ट सामुदायिक शौचालय में ताला बंद है ।सभी पर समूह का नाम लिखा गया है ।शासन द्वारा बीते वित्तीय वर्ष में सामुदायिक शौचालय निर्माण के नाम बजट सचिव प्रधान के द्वारा निकासी किया गया।आधा अधुरा निर्माण कराने के बाद मलाई खा लिया गया। ताला बंद कर दिया गया। लेकिन चालू अभी तक नहीं किया गया।

मामले को छिपाने में लगे हैं एडीओ पंचायत से लेकर सचीव जिले के जिम्मेदार अधिकारी व गांव के निर्वाचित प्रधान -जाने आखिर क्यों छिपा रहे है? चूंकि गर्वनमेंट की पालसी की योजना में कहीं न कहीं सब घाय मेंल करने में लगे हैं । चूंकि सभी जिम्मेदार यह जानते हैं कि अगर यहां ईमानदारी से लागू होगा दबाव बनाकर कराएंगे।तो दूसरा भी सही काम के लिए दबाव बनाएगा।इस लिए मलाई नही खाने के लिए मिलेगा ।इस लिए चुप रहते हैं की हम न शिकायत करेंगे।न तो मेरा शिकायत होगा।

जब की शासन में सरकार की सभी योजना सही सलामत चल रहा है ।जिस पर सरकार भी अपना अंग मानकर रिपोर्ट को सही मान लेती है । लेकिन जमीन पर योजना की हकीकत कुछ और ही है । लेकिन इस पार्दर्शिता की जांच कीसी ऐसे एजेंसी से जांच कराए तो सच का पता चलेगा की योजना कागज में चल रहा है या जमीन पर चल रहा है।इसका लाभ जनता को मिल रहा है ।या सिर्फ योजना के नाम मलाई खा रहे हैं।

जिसको देख रही जनता, जनता के बीच में परोस देते हैं विकास का करते हैं बड़े बड़े दावे

 

ब्लाक व जिला मुख्यालय पर जनता के लिए संचालित योजनाओं के लिए कैंप लगाया जाता है ।इस कैंप लोगों को एकत्र करने के लिए जिम्मेदारी उन्हीं लोगों को सौंपी जाती है ।जो मलाई खाते हैं ।वह ऐसे ही लोगों को लाते हैं जो हां में हां मिला दें। जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारी डबल इंजन के सरकार के विकास का दावा परोस देते हैं ।कह देते हैं विना भेदभाव का विकास हो रहा है । जिससे रिर्पोटिंग करने वाले अधिकारी को भी मौका मिल जाता है ।

अगर जांच हो जाए तो केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जो भी योजना जनता के लिए जमीन पर चल रहा है ।या जिस तरह से परोसा जा रहा है ।तो भारी पोल खुलेगा जनप्रतिनिधि से लेकर जिम्मेदार अधिकारी का। लेकिन अपने अपने आय के धुन में सब मस्त है । जिससे पारदर्शिता व विकास के लिए फरमान हवाई महराजगंज में बन गया है।

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें