मनरेगा कार्यो में जमकर धांधली, खुली पोल तो अफसरों के उड़े होश,देखिये ग्राउंड जीरो से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट,https://youtu.be/AJ9fwNQkF4s?feature=shared

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनरेगा कार्यो में जमकर धांधली, खुली पोल तो अफसरों के उड़े होश,देखिये ग्राउंड जीरो से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट,https://youtu.be/AJ9fwNQkF4s?feature=shared

लक्ष्मीपुर( महराजगंज) गजेन्द्र नाथ पांडेय -purvanchal bulletin

जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में चक मार्ग से लेकर समतलीकरण कार्य कागजों पर ही हो रहा है। मौके पर श्रमिकों की संख्या आधा भी नहीं रहती। सचिव, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान व टीए की मिली भगत से ज्यादा संख्या दिखाकर पैसा निकाला जा रहा है।

जानिए खुलासा-मनरेगा योजना से होने वाले विकास कार्यो में जमकर धांधली की जा रही है। पंचायतों में होने वाले नाले की सफाई, इंटरलाकिंग व भूमि समतलीकरण कार्यो में श्रमिकों की एक फोटो को कई बार अपलोड कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। ब्लाक की दर्जनों ग्राम पंचायत में में श्रमिको की काम करते हुए एक ही फोटो को कई बार अपलोड कर दिया गया है।

मास्टरोल पर एक फोटो मजदूर आगे पीछे कर लोड हो रहा-जबकि ग्राम पंचायत में बिना श्रमिको के काम करते हुए फोटो अपलोड कर खानापूर्ति की गई। ब्लाक की कई ग्राम पंचायतो में मनरेगा कार्यो के अर्न्तगत नाले की सफाई, इंटरलाकिंग सहित हो रहे विकास कार्यो में हो रहे श्रमिको के कार्य करते हुए एक ही फोटो को कई बार अपलोड कर लाखों रुपये निकाल लिए गए। पंचायतों में तैनात सचिवों को श्रमिको की फर्जी फोटो अपलोड करने में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर कोई जानकारी ही नहीं रहती l

पुराना फोटो अपलोड-कई ग्राम पंचायतों मे मनरेगा स्थल पर पुराने कराये गए कार्यो के फोटो अपलोड करके फर्जी हाजिरी भरी जा रही। वर्तमान समय में एक भी मजदूर कार्य स्थल पर नहीं रहते। यदि मनरेगा आन्लाइन हाजिरी की अपलोड फोटो की ही जांच हो जाए तो कई बड़े कारनामे सामने आ जायेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें