यूपी महराजगंज जनपद में मासूम बिटिया का अपहरण कर सामूहिक हैवानियत के बाद हत्या करने वाले छ दरिंदो को एसओ आशुतोष सिंह की टीम गिरफ्तार कर भेजा जेल ; एसपी महराजगंज ने किया पर्दाफाश – जाने हाल
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल की रिर्पोट
पुरंदरपुर महराजगंज
यूपी महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना के एक गांव के एक मासूम बिटिया का अपहरण सोमवार को उस समय कर लिया गया जब वह गांव से सटे पकड़ी रेंज के जंगल में मां के कहने पर कर को लेने गई थी ।जब वह देर सांय तक वापस घर नहीं लौटी तो परिजन समेत गांव के लोग जंगल में देर रात्रि तक तलाश किया ।नहीं मिली तो मां ने पुलिस में सूचना दिया ।एसओ आशुतोष सिंह की टीम व गांव के लोग जंगल काफी रात्रि तक तलाश किया ।जब मासूम बिटिया नहीं मिली तो मां के तहरीर पर पुरन्दरपुर पुलिस ने अज्ञात पर रात्रि में ही अपहरण का केस दर्ज कर लिया।
मंगलवार को सुबह में जंगल के पवह नाले से सटे झाड़ी में मासूम बिटिया का खून से लथपथ मिला शव
मंगलवार को सुबह में शव मिलने के बाद गांव समेत पुरे जनपद में सनसनी फ़ैल गई । सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । पुलिस मां के तहरीर पर अपहरण के बाद हत्या , बलात्कार,पाक्सो एक्ट ,हत्या कर साक्ष्य छुपाने व अफरा तफरी पैदा कर देना का केस अज्ञात आरोपी दर्ज कर लिया ।
घटना की सूचना पर एसपी व एएसपी समेत जिले भर पुलिस पंहुच निरीक्षण किया
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ONUzM3rYXCQ]