यूपी महराजगंज जनपद में मासूम बिटिया का अपहरण कर सामूहिक हैवानियत के बाद हत्या करने वाले छ दरिंदो को एसओ आशुतोष सिंह की टीम गिरफ्तार कर भेजा जेल ; एसपी महराजगंज ने किया पर्दाफाश – जाने हाल

 यूपी महराजगंज जनपद में मासूम बिटिया का अपहरण कर सामूहिक हैवानियत के बाद हत्या करने वाले छ दरिंदो को एसओ आशुतोष सिंह की टीम गिरफ्तार कर भेजा जेल ; एसपी महराजगंज ने किया पर्दाफाश – जाने हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अर्जुन जायसवाल की रिर्पोट  
पुरंदरपुर महराजगंज   


यूपी महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना के एक गांव के एक मासूम बिटिया का अपहरण सोमवार को उस समय कर लिया गया जब वह गांव से सटे पकड़ी रेंज के जंगल में मां के कहने पर कर को लेने गई थी ।जब वह देर सांय तक वापस घर नहीं लौटी तो परिजन समेत गांव के लोग जंगल में देर रात्रि तक तलाश किया ।नहीं मिली तो मां ने पुलिस में सूचना दिया ।एसओ आशुतोष सिंह की टीम व गांव के लोग जंगल काफी रात्रि तक तलाश किया ।जब मासूम बिटिया नहीं मिली तो मां के तहरीर पर पुरन्दरपुर पुलिस ने अज्ञात पर  रात्रि में ही अपहरण का केस दर्ज कर लिया।

मंगलवार को सुबह में जंगल के पवह नाले से सटे झाड़ी में मासूम बिटिया का खून से लथपथ मिला शव

मंगलवार को सुबह में शव मिलने के बाद गांव समेत पुरे जनपद में सनसनी फ़ैल गई । सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । पुलिस मां के तहरीर पर अपहरण के बाद हत्या , बलात्कार,पाक्सो एक्ट ,हत्या कर साक्ष्य छुपाने व अफरा तफरी पैदा कर देना का केस अज्ञात आरोपी दर्ज कर लिया ।

घटना की सूचना पर एसपी व एएसपी समेत जिले भर पुलिस पंहुच निरीक्षण किया

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ONUzM3rYXCQ]

मासूम बिटिया का शव मिलने की सूचना पर ज़हां गांव में दहशत पैदा हो गया ।वहीं एसपी महराजगंज से लेकर स्थानीय पुलिस सकते में आ गई ।घटना स्थल पर एसपी महराजगंज प्रदीप कुमार गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ,सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा ,क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया ।गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

घटना को लेकर निन्दा होने के साथ अज्ञात आरोपी के गीरफ्तारी की मांग होने लगी 

घटना स्थल पर यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी, रेनू गुप्ता, सदा मोहन उपाध्याय ,राजन शुक्ला, कुंजबिहारी निषाद, पूर्व विधायक नौतनवा कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह,  भाजपा नौतनवा पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अशोक जायसवाल, समाज सेवक शिवप्रसाद चौधरी, हिंदू हियुवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष रामसेवक जायसवाल मासूम बिटिया मृतक के माता पिता को शासन से मिलने वाले अहेतूक सहायता राशि को दिलाने के लिए जिला प्रशासन से वार्ता किया ।एसपी महराजगंज एएसपी से आरोपी को गीर्फतार कर सख्त सजा दिलाने की मांग किया ।

मासूम बिटिया मृतक के माता पिता घाव पर  शासन ने लगाया मरहम 

मृतक मासूम बिटिया के माता पिता को 6 डीस्मिल पट्टा की जमीन, पीएम आवास,व शासन से दस लाख रूपए दिलाने की आश्वासन उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने दिलाने का आश्वासन दिया है ।जिससे घाव पर मरहम लग सके

पिता को जिस बेटी का करना था पीला हाथ उसी बेटी का प्रदेश से आकर पड़ा दाह संस्कार

जिस अरमान को पाल कर एक गरीब पिता प्रदेश के हरियाणा में शहर में मेहनत मजदूरी कर रहा था कि एक दिन घर पर बजेगी शहनाई ,बेटी का होगा पीला हाथ । लेकिन दरिंदों ने पिता के अरमानों पर पानी फेर दिया । मासूम बिटिया के मौत की सूचना मिला तो आंखों में आंसुओं के लेकर पंहुचा घर ।बेटी के हाथ पीला तो नहीं कर पाया लेकिन अंतिम संस्कार करने के लिए दरिंदों ने मजबूर कर दिया था ।पिता ने दिया मुखाग्नि ।

एसपी महराजगंज ने शुक्रवार को किया घटना का पर्दाफाश 

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव मे 12 वर्षीय मासूम किशोरी का अपरहण करके उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई, अपरहण बलात्कार सहित हत्या की घटना अज्ञात व्यक्तियों द्वारा  दी गई थी । जिसके कारण गाँव मे दहशत व सुरक्षा को लेकर भय एवं आतंक व्याप्त हो गया था । घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा तत्परता पूर्वक अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा, क्राइम ब्रांच, डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट एफएसएल की टीम, थाना परसमालिक, स्थानीय थाना पुरन्दरपुर, थाना चौक, कोतवाली थाना फरेन्दा की टीमें, गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु, कड़े निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा गठित टीमो की कार्यवाही की समीक्षा व निर्देश के क्रम में गोपनीय सूत्रो, डाग स्क्वायड व सर्विलांस टीम द्वारा उपलब्ध साक्ष्य/जानकारी के आधार पर आज दिनांक 22 जनवरी 2021 को घटना कारित करने वाले निम्नलिखित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:-*

वीरु चौहान उर्फ विवेक चौहान पुत्र गिरीश चन्द नि0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 21 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज, गोविन्द चौहान पुत्र हरिओम नि0 बैरहवा, खालिकगढ़ उम्र 27 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज, सोनू निषाद पुत्र रामसुरेश नि0 बैरहवा, खालिकगढ़ उम्र 21 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज, पंकज साहनी पुत्र देवीलाल नि0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 19 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज, पवन विश्वकर्मा पुत्र रामकृपाल नि0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 20 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज, रामनयन राजभर पुत्र छठ्ठू नि0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 26 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज,

*गिरफ्तारी स्थान :-* मंगरहिया तिराहा थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।

*घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग का विवरण-* मु०अ०सं०- 08/21 धारा 34, 363/376 डी, 302/201 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट व 7 सी०एल०ए० एक्ट

*बरामदगी-*एक अदद साईकिल, एक जोड़ा हवाई चप्पल, 06 अदद अन्डरवियर सम्बन्धित अभियुक्तगण,

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम आशुतोष सिंह थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज,शशांक शेखर राय स्वाट प्रभारी (मय टीम) जनपदमहराजगंज, गिरजेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक फरेन्दा (मय टीम) जनपद महराजगंज, अजीत कुमार थानाध्यक्ष चौक (मय टीम) जनपद महराजगंज, का0 बी0बी0 राय थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज, का0 राजेन्द्र राय थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज, का0 मनीष पटेल थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज, हे0का रामभरोस यादव स्वाट टीम जनपद महराजगंज, हे0का0 संजय सिंह स्वाट टीम जनपद महराजगंज, हे0का0 धनन्जय सिंह स्वाट टीम जनपद महराजगंज, हे0का0 विद्यासागर सिंह स्वाट टीम जनपद महराजगंज, हे0का0 ओ0पी0 यादव स्वाट टीम जनपद महराजगंज।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared