अर्जुन यादव ब्यूरो देवरिया
**पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु 31 दिसंबर को होगी जिला सैनिक बंधु की बैठक*
* *जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जानकारी दी है कि पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला सैनिक बंधु की बैठक आयोजित की जाएगी*
* यह बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 31 दिसंबर 2024, मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, देवरिया में होगी।
बैठक में सैनिक बंधु समिति के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी सदस्य भाग लेंगे। पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से अपील की गई है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान हेतु दो प्रतियों में लिखित आवेदन 28 दिसंबर 2024 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, देवरिया में अनिवार्य रूप से जमा करें।