महराजगंज:मुड़ली ग्राम पंचायत प्रधान रामबेलास ने ठंडक शुरू होते ही गरीबों में वितरण किया कंबल:गांव के गरीब बुर्जुगों के खिले चेहर

गजेंद्र नाथ पांडेय पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक महराजगंज

महाराजगंज जनपद में कड़ाके की ठंडक शुरू होते ही ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानों के द्वारा गरीबों के हाथ कंबल वितरण करने का सिलसिला शुरू हो गया है कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे जिसका नजर जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मुड़ली में गरीबों के हाथ में मिले कंबल से देखने को मिल रहा है।

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरली के ग्राम प्रधान रामवेलास के द्वारा गांव के गरीब परिवार के बुजुर्गो को ठंडक से बचाव के लिए ठंडक शुरू होते ही कंबल का वितरण किया जिस गांव के गरीबों के चेहरे कंबल मिलते ही खिल उठे। इस अवसर पर गांव के तमाम बुजुर्ग उपस्थित रहे ग्राम प्रधान के द्वारा गांव के गरीब बुजुर्गों के हाथ में सोपा गया कंबल।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared