रेलवे व एम्स की स्वास्थ्य कर्मियों को 28 व29 को लगेंग बैकसीन -सुधीर पांडेय पूर्वांचल बुलेटिन , संवाददाता गोरखपुर

 रेलवे व एम्स की स्वास्थ्य कर्मियों को 28 व29 को लगेंग बैकसीन -सुधीर पांडेय पूर्वांचल बुलेटिन , संवाददाता गोरखपुर

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक  
सुधीर पांडेय की रिर्पोट 
गोरखपुर संवाददाता 

रेलवे व एम्स के स्वास्थ्य कर्मियों को 28 व 29 जनवरी को कोवैक्सीन लगाई जाएगी। उन्हें भारत बायोटेक की वैक्सीन को-वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसकी 1200 डोज जिले को मिल चुकी है। अभी यह सुरक्षित रखी गई है। घालमेल से बचने के लिए यह वैक्सीन अन्य बूथों पर नहीं भेजी जाएगी। सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड 28130 डोज मिली है। इसका प्रयोग शुरू हो चुका है।

कोविड वैक्सीन की डोज स्वास्थ्य कर्मियों की दी जानी है। जिसे जिस कंपनी की पहली डोज लगेगी, दूसरी डोज भी उसी कंपनी की दी जाएगी। कोविशील्ड का प्रयोग स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज के बूथों पर चल रहा है। जिन स्वास्थ्य कर्मियों का नाम इन बूथों की सूची में होगा, उन्हें कोविशील्ड की पहली व 28वें दिन दूसरी डोज दी जाएगी।

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि अभी हमारे पर 1200 डोज को-वैक्सीन है। शीघ्र ही पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जाएगी। 28 व 29 जनवरी को होने वाले टीकाकरण में रेलवे व एम्स के स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया जाएगा। यह वैक्सीन वहीं भेजी जाएगी। ताकि वहां एक कंपनी की दोनों डोज स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा सके।

को-वैक्सीन का पहली बार यहां इस्तेमाल किया जाएगा। इसलिए रेलवे व एम्स के बूथों पर ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी। हालांकि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। ट्रायल के बाद ही यहां आई है फिर भी एहतियात के तौर पर विशेषज्ञ वहां मौजूद रहेंगे और हर स्वास्थ्य कर्मी की वैक्सीन लगने के बाद 30 मिनट उनकी सघन निगरानी की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]