महाराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मझौली में शनिवार को सुबह में एक अचानक तेदुआ पहुंच जाने से गांव में हड़कंप मच गया। तेंदुआ के हमले में गांव के तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित वन विभाग की टीम पहुंच गई। लेकिन तेंदुआ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वन विभाग की टीम तेंदुआ को कब्जे में लेकर मौत का कारण जानने के लिए शव का म गोरखपुर में कर लिया है।
सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाव लक्ष्मीपुर के जंगल से शनिवार को भोर में निकालकर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली में पहुंच गया। तेंदुआ एक महिला के घर में घुसा महिला पर झपट्टा चलाया ।महिला ने शोर मचाया तेंदुआ छलांग लगाकर उस समय मस्जिद में घुस गया ।जब लोग सुबह का नमाज पढ़ रहे थे ।तेंदुआ को देखकर लोग दहशत में आ गए शोर मचाना शुरू कर दिया। तेंदुआ तब तक दो लोगों को घायल कर दिया था किसी तरह से लोग अपनी जान को बचा करके भागे व शोर मचाया।
स्थानीय लोगों ने जिसकी सूचना वन क्षेत्राधिकार लक्ष्मीपुर वेद प्रकाश शर्मा को दिया वह स्थानीय पुलिस स्टेशन कोल्हुई को दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने तेंदुआ को घेर कर कब्जे में रखा था। वन विभाग को सौंप दिया। विश्वास सूत्र है अभी बताते हैं कि तेंदुआ की मौत हो गई वन क्षेत्र अधिकारी तेंदुआ के मौत का कारण जानने के लिए शव का पीएम गोरखपुर ले जाकर कराया है जिससे तेंदुआ के मौत के कारण का पता चल सके।
इस संबंध में वन क्षेत्र अधिकारी लक्ष्मीपुर वेद प्रकाश शर्मा का कहना है कि तेंदुआ के मौत का कारण का पता लगाने के लिए 100 का म कराया गया है जिससे मौत के कारण का पता लग सके जांच कर आवश्यक कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।