पेट्रोल डीजल के आसमान छूते दामों के विरोध में युवा कांग्रेस गोरखपुर द्वारा ठेले पर गाड़ी रखकर ठेला चलाते हुए किया पैदल मार्च -सुधीर पांडेय की रिर्पोट

 

पेट्रोल डीजल के आसमान छूते दामों के विरोध में युवा कांग्रेस गोरखपुर द्वारा ठेले पर गाड़ी रखकर ठेला चलाते हुए किया पैदल मार्च -सुधीर पांडेय की रिर्पोट

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गोरखपुर संवाददाता 

 गोरखपुर युवा कांग्रेस द्वारा शिर्ष नेतृत्व के आवाह्न पर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर जिला अध्यक्ष इंजीनियर अभिजीत पाठक नेतृत्व में बेतियाहाता चौराहे स्थित भगत सिंह जी की प्रतिमा से शास्त्री चौराहा स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा तक ठेले पर गाड़ी रखकर ठेला चलते हुए पैदल मार्च कर प्रतीकात्मक विरोध किया गया। विरोध प्रदर्शन के उपरांत युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंजीनियर जी पाठक ने कहा कि जिस दिन से मोदी जी केंद्र की सत्ता में आए हैं उस दिन से आए दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं महंगाई अपने चरम पर है यह सरकार गरीबों और नौजवानों से वादा कर कर सत्ता में काबिज हुई थी कि हमारी सरकार बनी तो महंगाई कम होगी परंतु आज जहां पेट्रोल एवं डीजल के दम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2014 के पूर्व के मुकाबले आधे हैं वही देश में प्रति लीटर के दाम 2014 के पूर्व के मुकाबले दुगने हैं।यह सरकार गरीबों की थाली से खाना जीने का काम कर रही है। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव सुमित कुमार पांडे एवं प्रदेश महासचिव बादल चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से कहा कि यह सरकार कारपोरेट घराने की सरकार है इनके सखी सैंया अडानी और अंबानी खूब कमा रहे हैं और आम गरीब जनता को महंगाई डायन खा रही है यदि केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल एवं डीजल के बढ़े दाम जल्द से जल्द वापस नहीं लेती है तो युवक कांग्रेस और भी उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र मोहन तिवारी ने कहा कि वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल है महंगाई आज चरम पर है नौजवान बेरोजगारी से तंग है किसान सड़कों पर है नैतिकता के आधार पर राष्ट्रपति महोदय को केंद्र सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोहन पांडे अमित कनोजिया आदिअंश गांधी प्रतीक चतुर्वेदी ऋषि यादव नवीन कुमार मनीष कुमार अतुल मिश्रा सुनील कश्यप सुशांत शर्मा अविनाश साहनी शिवम चतुर्वेदी आशुतोष श्रीवास्तव विष्णु मोहन सैनी आदर्श कुमार फखरुद्दीन मिर्जा ललित निषाद मिथिलेश कुमार विश्वकर्मा शशांक पाल जितेंद्र साहनी समन अंसारी समिति युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]