विदेशी मटर के कारोबारी एसएसबी से लेकर बार्डर के थानेदारों पर पड़ रहे भारी ; कनाडियन मटर के कारोबारी पिकअप से एक अधेड़ समेत एक लड़की गंभीर रूप से घायल

पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

संतोष कुमार बहदुरी संवाददाता 
 विदेशी मटर के कारोबारी एसएसबी से लेकर बार्डर के थानेदारों पर पड़ रहे भारी ; कनाडियन मटर के कारोबारी पिकअप से एक अधेड़ समेत एक लड़की गंभीर रूप से घायल

जनपद का बार्डर सील होने पर भी कनाडियन मटर के तस्कर बार्डर पर लगे सुरक्षा के लिए एसएसबी  व बार्डर से सटे थानेदारों पर पड़ रहे हैं भारी । लापरवाही के कारण आम लोगों के लिए कारोबारी बन रहे मुसीबत । कारोबारी का नजारा बृजमनगंज कोल्हुई मार्ग पर स्थित कासिमपुर में देखने को मिला । कारोबारी का कनाडियन मटर लदा पिकअप सुबह में अनियत्र होकर पलट गया ।जिसमें गांव का एक अधेड़ ब्यक्ति व उसकी भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई ।जिसका इलाज सीएचसी बनकटी में चल रहा है।

रविवार को सुबह में कोल्हुई के तरफ से बृजमनगंज मार्ग पर पिकअप पर कनाडियन मटर को कारोबारी तेज रफ्तार से लेकर बृजमनगंज की तरफ जा रहे थे ।जैसे ही समय लगभग सात बजे कनाडियन मटर को लेकर तेज रफ्तार से कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव कासिमपुर के सामने पंहुचे थे कि अनियत्र हो जाने के कारण पिकअप पलट गया। जिसमें एक अधेड़ समेत एक लड़की घायल हो गई । सूचना गांव के लोगों एस ओ कोल्हुई को दिया । कनाडियन मटर समेत पिकप को कब्जे में ले लिया ।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared