बुढ़वा मंगल के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ ने चढ़ाया बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी

 

बुढ़वा मंगल के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ ने चढ़ाया बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
सुधीर पांडेय की रिर्पोट 
गोरखपुर संवाददाता 

खिचड़ी चढ़ाने की आनुष्ठानिक प्रक्रिया संपन्न करने के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में मकर संक्रांति से लगे खिचड़ी मेले का लुत्फ उठाया। खिचड़ी चढ़ाने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

जैसे ही कपाट खुला बाबा गोरखनाथ, हर-हर महादेव, मां गंगा और गो-माता के जयघोष से समूचा मंदिर परिसर गूंज उठा।

उसके बाद शुरू हुआ बाबा को खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला जो देर रात तक चलता रहा। बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद श्रद्धालुओं ने परिसर में स्थित सभी मंदिरों में जाकर वहां भी खिचड़ी चढ़ाई एवं पूजा अर्चना कर मंगल कामना की।

Leave a Comment

[democracy id="1"]