गोरखपुर जिले में 59 बूथों पर कोरोना वैक्सीन 28 और 29 जनवरी को लगेंगा

 

गोरखपुर जिले में 59 बूथों पर कोरोना वैक्सीन 28 और 29 जनवरी को लगेंगा

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
सुधीर पांडेय की रिर्पोट 
गोरखपुर संवाददाता 

गोरखपुर अब कोरोना की वैक्सीन अगले तीन चक्रों में 59 बूथों पर लगाई जाएगी। इनमें जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी शामिल हैं। वैक्सीन की कवरेज बढ़ाकर 90 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में तैयारियां तेज हो गई हैं।

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण चल रहा है। इसके दो चक्र हो गए हैं।

पहले चक्र में 310 और दूसरे में 2904 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई। पहले चक्र में छह और दूसरे चक्र में 41 बूथ बनाए गए थे। 28 जनवरी को वैक्सीनेशन का तीसरा चक्र होगा। इसी बीच शासन ने वैक्सीन की कवरेज को बढ़ाने का निर्देश दिया है। जिले में करीब 25 हजार स्वास्थ्य कर्मी कोविड पोर्टल पर पंजीकृत हैं, जिनमें से 3214 को वैक्सीन लगी है।

हर ब्लॉक में दो-दो बूथ

सभी 19 ब्लॉकों में दो-दो बूथ बनाए गए हैं। यह बूथ संबंधित ब्लॉक के सीएचसी और पीएचसी पर हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नौ बूथ बनाए जा रहे हैं। महिला अस्पताल, गोरखनाथ चिकित्सालय, फातिमा अस्पताल और पोद्दार कैंसर अस्पताल में दो-दो बूथ बनाए जा रहे हैं। होप पैनेशिया, शाही ग्लोबल, बांबे हॉस्पिटल, सावित्री अस्पताल और जिला अस्पताल में एक-एक बूथ बनाने की तैयारी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]