शार्ट सर्किट से घर में लगी आग नगद सहित करीब लाखों का समान जलकर खाक ; जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार के घर भाजपा नेता अशोक जायसवाल व जिला पंचायत प्रत्याशी शिवप्रसाद चौधरी पंहुचे – जाने हाल

 

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग नगद सहित करीब लाखों का समान जलकर खाक ; जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार के घर भाजपा नेता अशोक जायसवाल व जिला पंचायत प्रत्याशी शिवप्रसाद चौधरी पंहुचे – जाने हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अर्जुन जायसवाल 

पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटकमहरिया में  शुक्रवार को दिन में सुबह करीब साढ़े दस बजे शार्ट सर्किट से उक्त गांव निवासी मुकेश पुत्र मुन्नीलाल के घर में अचानक आग लग गई।

आग लगने से अफरा तफरी मच गई।जिससे घर में रखा सामान लेपटॉप टीवी पंखा तीन मोबाइल कूलर सोफा बेड नगद लगभग दस हजार सहित घरेलू उपयोग होने वाले समान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि राजस्व विभाग को सूचना दे दी गई है। पीड़ित मुकेश ने अहेतुक राशि की मांग की है। इस संबंध में जब राजस्व विभाग के लेखपाल से दूरभाष के माध्यम से बात करना चाहा तो फोन बंद रहा।

Leave a Comment