जगदीशपुर राजा में  निर्माणाधीन पार्क व आरआरसी सेंटर का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण👈

मोहम्मद अयूब जिला संवाददाता सिद्धार्थ नगर पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष और अब तक

*जगदीशपुर राजा में  निर्माणाधीन पार्क व आरआरसी सेंटर का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण*
*विद्यालय में बच्चो की संख्या बढ़ाने के लिए अभिभावकों से वार्ता करने का दिया निर्देश*
सिद्धार्थ नगर।
मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने  विकास खण्ड नौगढ़़ के ग्राम पंचायत जगदीशपुर राजा में स्थित निर्माणाधीन पार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय  सचिव द्वारा बताया गया कि मनरेगा योजनान्तर्गत पार्क की बाउण्ड्रीवाल एवं मिट्टी पटाई कार्य कराया जा रहा है। पार्क में मिट्टी पटाई एवं समतलीकरण व अन्य कार्य अतिशीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिया। निरीक्षण के समय ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।


ग्राम पंचायत में आरआरसी सेन्टर निर्मित किया गया है, परन्तु वर्तमान में संचालित नही है। ग्राम सचिव को निर्देशित किया  कि जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु निर्धारित प्रचार वाहन ई-रिक्शा का क्रय करने के निर्देश दिया।ग्राम सचिव एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित एसओपी के अनुसार तत्काल आरआरसी सेन्टर का संचालन कराना सुनिश्चित करें।इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने जगदीशपुर राजा में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति देखा। नामाकंन 87 के सापेक्ष उपस्थिती 54 पाया गया। एमडीएम के रूप में तहरी बनाया गया है, परन्तु सैम्पल नही रखा गया है। 

प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि जिन बच्चो के अभिभावक के खाते में ड्रेस, किताब, जूता मोजा आदि क्रय करने हेतु धनराशि प्रेषित किया गया है, ऐसे अभिभावको को जागरूक करते हुए क्रय कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। निपुण के सम्बन्ध में वार्तालाप किया गया। विद्यालय परिसर में महात्मा गांधी नरेगा योजना से ग्राम पंचायत द्वारा एमडीएम शेड का निर्माण  किया गया है। जिसका प्रयोग किया जा रहा है। ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में कायाकल्प योजनान्तर्गत टाइलीकरण सहित अन्य कार्य कराना सुनिश्चित करें। विद्यालय परिसर में लगा आरओ प्लांट खराब था, ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि उसकी मरम्मत कराए।

Leave a Comment