*संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी*
गोल्हौरा।बांसी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम आमामाफी में ग्रामीणों के साथ बैठक कर जनहित कल्याण सेवा संस्थान के संस्थापक बक्शी शरद श्रीवास्तव ने कहा कि संगठित होकर समाज की मदद करें। समाज के किसी भी व्यक्ति की परेशानी को मिलजुलकर दूर किया जा सकता है।
प्रदेश व देश बहुत बड़ा है। ऐसे में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री हर व्यक्ति से मिलकर उनकी समस्या नही जान सकते। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम समाज की समस्या जानें व उसे दूर करें।
इसी क्रम में गांव निवासी व आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल चौधरी ने कहा कि हमें बिना किसी भेदभाव के दुःखी व परेशान लोगों की मदद करनी चाहिए। एक दूसरे से जुड़कर ही हम गांव व शहर की समस्याओं को दूर कर सकेंगे। उक्त अवसर पर यूथ विंग के जिलाध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय, बिपिन सागर, रविन्दर दूबे, राधेश्याम गौतम, सोनू यादव, राम दिनेश चौधरी, तुलसीराम, शिलानन्द झां, सुदामा शर्मा, दुर्गेश गुप्ता, राम आधार प्रजापति, रामदीन यादव, बृजलाल, बबलू बरूण आदि समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी