शकरकंद व्यंजनों में अपनी नई पहचान बनायेगा – सीडीओ गोरखपुर – पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

शकरकंद व्यंजनों में अपनी नई पहचान बनायेगा – सीडीओ गोरखपुर – पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अभिषेक अग्रहरि 

फरेंदा तहसील प्रभारी 

गोरखपुर सरकार सेहत के लिए फिक्रमंद हैं और गोरखपुर वासियों को खाद्य पदार्थों में एक पहचान  मिल सके जैसे आगरा में पेठे की पहचान  बनी है उसी प्रकार गोरखपुर में  शकरकंद  की पहचान  बने  वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट  को बढ़ावा देने के लिए प्रिया कोटा को बढ़ावा दिया जा रहा है उसी प्रकार खाद्य पदार्थों में शकरकंद को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार गोरखपुर में एक नई पहचान देने के लिए शकरकंद महोत्सव फरवरी  माह में  19 20 21 को   मनाया जा सकता है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है प्रशासन  अपने स्तर से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित करने  के लिए प्रयासरत है शकरकंद की खेती आलू की तरह बिना पानी के बलुई मिट्टी पर उगाया जा सकता है किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।   खाने के शौकीन है तो यह खास महोत्सव आप के लिए ही है। ‘एक जिला एक उत्पाद’ की तर्ज पर ‘एक जिला एक विशिष्ट खाद्य पदार्थ’ की योजना की तरफ बढ़ रही योगी सरकार के इस अभिनव पहल के आप भी मुरीद हो जाएंगे। विटामिन ए और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर और स्वाद में बेजोड़ सुनहरी शकरकंद।

Leave a Comment

[democracy id="1"]