सीटेंट की प्रथम पाली की परीक्षा मे सालवर को एसo टीo एफo ने किया गिरफ्तार*

 

*सीटेंट की प्रथम पाली की परीक्षा मे सालवर को एसo टीo एफo ने किया गिरफ्तार*

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
हिमांशु शुक्ला 
गोरखपुर ब्यूरो 

सीटेट की सुबह पाली की परीक्षा मे सल्वर् यतींद्र कुमार सिंह को एसo टीo एफo ने गिरफ्तार किया गया। यतींद्र कुमार सिंह बिहार का रहने वाला है। सल्वर् प्रयागराज के प्रतिक सिंह की जगह परीक्षा देंने आया था। जब एसoटीoएफoद्वारा कड़ी पूछताछ की उसके के बाद उसने यह कबूल किया की इस काम के लिए उसने 50000 रूपये लिए थे। एसटीएफ ने यतींद्र कुमार सिंह को सुबह की परीक्षा के दौरान थाना रामगढ़ताल  जनपद गोरखपुर के अंतर्गत  इंद्रागांधी गर्ल्स कॉलेज से गिरफ्तार किया है। 

        

Leave a Comment

[democracy id="1"]