थानाध्यक्ष सिकरीगंज और थानाध्यक्ष खजनी की तेज कार्यवाही वांछित गैंगेस्टर को किया गिरफ्तार*

 

*थानाध्यक्ष सिकरीगंज और थानाध्यक्ष खजनी की तेज कार्यवाही वांछित गैंगेस्टर को किया गिरफ्तार*

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अंजलि शुक्ला 

उरूवा ब्लाक संवाददाता 

गोरखपुर– UP गैंगस्टर अधिनियम का वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ रिंकू राय पुत्र संत राय निवासी बरॉव थाना घनघटा जिला संतकबीरनगर को थानाध्यक्ष सिकरीगंज  के साथ थानाध्यक्ष खजनी द्वारा गिरफ्तार कर गैंगस्टर को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।

      

Leave a Comment

[democracy id="1"]