उरुवा क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी

 उरुवा क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=JtSfsrAx58s]

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अंजलि शुक्ला की रिर्पोट 
उरूवा ब्लाक संवाददाता  

    ्गोरखपुर सिकरीगंज थाना के अंतर्गत श्रीराम रेखा सिंह इंटर कॉलेज उरुवा बाजार  के खेल के मैदान के समीप गेहूं के खेत में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। टहलने गए किसी ग्रामीण ने शव देखा तो इसकी सूचना गांव के लोगों को हुई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची उरुवा पुलिस ने शिनाख्त करवाकर उसे  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।शव की पहचान बृजेश गुप्ता पुत्र रामधनी गुप्ता ग्रामसभा टाड़ी के रूप में हुआ।                                स

Leave a Comment

[democracy id="1"]