*कुँए में गिरी नीलगाय आधी रात में सक्रिय हुआ बन बिभाग ;सूचना मिलते ही बन क्षेत्राधिकारी ने सक्रियता दिखाई,*
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अंजलि शुक्ला की रिर्पोट
उरुवा ब्लाक
गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र विकास खण्ड उरुवा के बडपार माफी टोला भताडी में देर रात कुँए में नील गाय गिरने की सूचना खजनी रेंज बन बिभाग को मिला । सूचना पर बन बिभाग मौके पर पहुँच कर ग्रामीण के सहयोग से कुँए में गिरी नीलगाय को बाहर निकालने में सफलता मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अर्थात 9-फरवरी-2021 ,समय लगभग 11:10 pm पर रात्रि में सूचना प्राप्त हुआ, कि उरुवा ब्लाक के ग्राम सभा बड़पार माफी , टोला भताड़ी मननूलाल में श्री अवधनरायन यादव जी के घर के सामने कुएं में एक नीलगाय गिर गई हैं। तत्काल सूचना को संज्ञान में लेकर *रेंज अधिकारी खजनी श्री देवेन्द्र कुमार के निर्देशन* में श्री सूरज शर्मा वन दरोगा , श्री रामसभा यादव, वनकर्मी मौके पर पहुँच कर एवं ग्रामीणों के सहयोग से नीलगाय को रेस्क्यू किया गया है।
्