*खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों को कोराना के संक्रमण से बचाव के लिए लगा वैक्सीन
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
हिमांशु शुक्ला की रिर्पोट
गोरखपुर प्रभारी
खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज दूसरे दिन भी कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्यक्रम चला
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी और सिकरीगंज थाने के पुलिसकर्मियों को कोविड-19 टीकाकरण लगाई गई।
खजनी पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप कुमार तिवारी के निर्देश में चल रहे, वैक्सीनेशन कार्यक्रम का दूसरा दिन सिकरीगंज और खजनी थाने के स्टाफ तथा तहसील परिषद के बाकी बचे हुए कर्मचारियों का भी वैक्सीनेशन किया गया।
नियमानुसार सभी को टीका लगाने के बाद जांच के लिए आधे घंटे तक पीएचसी में रुके रहने का निर्देश दिया गया आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के बाद सभी को टीका लगाया गया।
वैक्सीनेशन कार्यक्रम के प्रभारी डॉ त्रिवेणी कुमार द्विवेदी ने बताया कि खजनी सिकरीगंज थाने के पुलिस स्टाफ को वैक्सीन लगाया जा रहा है गुरुवार को तहसील के कर्मियों को वैक्सीनेशन हुआ था
जिसमें कुछ लोग बचे हुए थे उन्हें आज वैक्सीन लगाया जा रहा है। किसी को कोई तकलीफ नहीं है सभी लोग स्वस्थ हैं