पेट्रोलियम के महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर में किया विरोध प्रदर्शन – जाने हाल

 

पेट्रोलियम के महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर में किया विरोध प्रदर्शन – जाने हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अविनाश मणि त्रिपाठी की रिर्पोट 
सिकरीगंज 

प्रदेश में बढ़ रहे डीजल ,पेट्रोल व रसोई गैस के कीमत को लेकर यूपी कांग्रेस युवा प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क के निर्देश पर गोरखपुर में प्रदेश व केन्द्र सरकार का विरोध किया ।विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित उपस्थित रहे हैं।

 केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार के द्वारा डीजल ,पेट्रोल एवम रसोई_गैस की कीमतों में लगातार मूल्य_बृद्धि के विरोध में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय के निर्देश पर युवा कांग्रेस गोरखपुर के जिला अध्यक्ष भाई अभिजीत पाठक के नेतृत्व में युवा कांग्रेस गोरखपुरी के साथियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया ।।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared