देश की खुशी, अमन शांति और तरक्की की मांगी दुआएं ;गरीबों के मसीहा थे ख्वाजा गरीब नवाज़

 

देश की खुशी, अमन शांति और तरक्की की मांगी दुआएं ;गरीबों के मसीहा थे ख्वाजा गरीब नवाज़

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अर्जुन जायसवाल की रिर्पोट 

पुरंदरपुर महराजगंज 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर ढाला पर ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के याद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स का आयोजन ‌शुक्रवार के देर रात में हुआ। उर्स में आये आलिमों ने ख्वाजा अजमेर की जीवनी पर प्रकाश डाला  उर्स में पीरे तरीकत सज्जादा नशीन आस्ताना आलिया खुंटहा शरीफ हुजुर आरिफ जहूरूल्लाह शाह चिश्ती की कयादत में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आलिमों ने कहा कि हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी का जीवन लोगों के लिए समर्पित था। जिन्हे  लोग ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जानते है। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती इस्लाम धर्म के एक ऐसे महान सूफी संत रहे है जिन्होने इस्लाम के सुखते दरख्त को फिर से हरा भरा किया। इस दौरान गागर व कव्वाली का आयोजन किया गया जो ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के याद में देर रात्रि तक चलता रहा। इस दौरान लंगर का भी आयोजन रहा। कार्यक्रम में घीसन बाबा, नसरुद्दीन बाबा, मोहम्मद उमर उर्फ सुबराती, सैय्यद अली, मोहम्मद तहा, गयासुद्दीन, असवारूल सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

Leave a Comment