आयुष्मान भारत योजना के तहत छूटे परिवारों को गोल्डन कार्ड जारी किया जाएगा – डीएम देवरिया

 

*आयुष्मान भारत योजना के तहत छूटे परिवारों को गोल्डन  कार्ड  जारी किया जाएगा – डीएम देवरिया

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन यादव की रिर्पोट
देवरिया 

देवरिया सदर के जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि भारत  योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति जो परिवार छूट गए हैं उनके लिए गोल्डन  कार्ड जारी किया जाएगा 

इसके लिए  आज से  पंद्रह दिन तक अभियान चलाया जाएगा। गांवों में शिविर लगाए जाएंगे। इस कार्य में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिन पूर्व छूटे परिवारों को पर्ची उपलब्ध  कराई जाएगी। लाभार्थी अगले दिन  कागजातों के साथ शिविर में  जाकर लाभ से जुड़ सकेंगे। डीएम मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर 10 से 24 मार्च तक विशेष  अभियान चलाया जा रहा है। सभी ग्राम पंचायतों में जनसेवा केंद्रों के माध्यम से शिविर लगाकर लाभार्थियों को  निशुल्क कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रो प्लान तैयार किया है। इस अभियान की सफलता के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। टास्क फोर्स इसका नियमित अनुश्रवण करेगी। ब्लाक स्तर पर भी नोडल समिति गठित की गई है,

जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीडीपीओ, एडीओ पंचायत शामिल हैं। लाभार्थियों को राशन कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के पत्र के साथ शिविर में आना होगा।

Leave a Comment