*महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा बैजूनाथ मंदिर मे आस्था का उमड़ा जन- सैलाब*
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
हिमांशु शुक्ला की रिर्पोट
गोरखपुर
बँसवारी गाँव में स्थित बैजूनाथ बाबा के नाम से प्रसिद्ध शिव मन्दिर में महाशिवरात्रि के दिन मन्दिर प्रांगण में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। और इस मन्दिर के मान्यता है की यहाँ बाबा बैजूनाथ शिवलिंग अपने से ही स्थापित हुए हैं। आज महाशिवरात्रि के पर्व पर यहाँ पर बाबा बैजूनाथ के प्रति आस्था लिए सैंकड़ों की तादात मे लोग आये है। जैसा की आप सबको पता है की कोरोना के बीच ऐसी जन सैलाब को बहुत ही बखुबी तरीके से संत कबीर नगर के अंतर्गत बंसवारी गाँव पुलिसचौकी के पुलिसकर्मी ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है।