ब्रह्म कुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय में धूम धाम से मनाया गया शिवरात्रि महापर्व ; महराजगंज नौतनवा ओम शांति

 

ब्रह्म कुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय में धूम धाम से मनाया गया शिवरात्रि महापर्व ; महराजगंज नौतनवा ओम शांति

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अभिषेक अग्रहरि की रिर्पोट 
फरेंदा 

अध्यात्मिक विश्व विद्यालय, नौतनवां शिव जी के भक्तों ने हर्षोल्लास से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व शिव आराधना यह परम्परा कई वर्षों से चला आ रहा है ।

भारत ही नहीं अपितु पूरा विश्व महेश को पूजता है। शिव आदि है, अनंत हैं, अनादि हैं शिव,सत्यम शिवम सुंदरम शिवरात्रि का पर्व सिर्फ पर्व नहीं बल्कि खुशहाली का पर्व है लोगों की मानता है जिस प्रकार शिव जी अपने पूरे फैमिली के साथ माता पार्वती गणेश कार्तिकेय पुत्र पुत्रवधू के साथ हंसी खुशी से जिस प्रकार शिव की फैमिली है भगवान भोलेनाथ की फैमिली है ऐसे ही फैमिली हम सबकी हो इस मनोकामना को और इस आस्था को मन में संजोए हुए भक्त रखते हैं कि अगर हम शिव की पूजा करते हैं तो हम शिव जैसा सुखी इंसान बन सकेंगे महाशिवरात्रि का दिन अति ही शुभ दिन माना जाता है पूजा अर्चना करने से मांगी हुई मुरादे सुख शांति यश वैभव की प्रप्ति होती है

Leave a Comment

[democracy id="1"]