*खजनी तहसील के अन्तर्गत पड़ियापर गॉव सील कर कोरोना से बचाव के लिए किया गया जागरूक
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अंजलि शुक्ला की रिर्पोट
उरूवा ब्लाक
कोरोना वायरस का बढ़ते क्रम को देखते हुए । थाना अध्यक्ष खजनी मृत्युंजय राय ने पडियापार गांव को सील कर मिनी हेलो मशीन से कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया । बताया कि गांव में संक्रमण बढ़ रहा है। अपने से सावधानी बरते एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। सर्दी जुखाम बुखार सांस फूलने जैसे लक्षण दिखते तो तुरंत जांच कराएं । खुद स्वस्थ रहें दूसरे को स्वस्थ रखें । बिना वजह भीड़ भाड़ क्षेत्र में ना जाएं। कोई जरूरी काम से निकले तो मास्क लगा कर निकले।