सिकारीगंज थाना क्षेत्र पाकड़घाट कुवांनो नदी के किनारे लाश मिलने से मची सनसनी

 

*सिकारीगंज थाना क्षेत्र पाकड़घाट कुवांनो नदी के किनारे लाश मिलने से मची सनसनी*

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
हिमांशु शुक्ला की रिर्पोट
गोरखपुर 

    गोरखपुर सिकरीगंज क्षेत्र से आ रही है बड़ी खबर थाना सिकरीगंज सुबह करीब   9:00 बजे मिली अज्ञात शव‌  ग्राम सभा पाकघाट ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सिकरीगंज थाना अध्यक्ष सिकरीगंज राजराम द्विवेदी और एसआई संजय पाल, हेड कांस्टेबल अफसर खान, मनोज कुमार सिंह तत्कालीन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया खबर लिखने तक अभी तक कोई इसकी पहचान नहीं हो पाई घाट पर  पाकड़घाट पर छाया रहा सन्नाटा ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared