आज के खाद्य एवं आवश्यक दैनिक उपभोग के सामाग्रियों का दर*

 

*आज के खाद्य एवं आवश्यक दैनिक उपभोग के सामाग्रियों का दर* 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन यादव की रिर्पोट 
देवरिया 

 *देवरिया (सू0वि0) 17  मई।* आंशिक कोविड कफ्र्यू के दौरान आमजन मानस को आवश्यक खाद्य सामानो को तय मानक दर पर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश विक्रेताओं को दिये गये है, इसके लिये प्रतिदिन आवश्यक खाद्य सामानो का मानक दर जनमानस की जानकारी हेतु प्रचलित किये जाते है, ताकि इस दर से अधिक मूल्य विक्रता उनसे न ले सके।

     यह जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने देते हुए आज के आवश्यक सामानो के मानक दर की जानकारी में बताया कि अरहर दाल थोक दर 9800 प्रति कुन्तल एवं फुटकर दर 105-00 प्रति किलो, खडा चना 6000 प्रति कुन्तल एवं 70 रुपये प्रति किलो, बडा चना दाल 7000 प्रति कुन्तल एवं 75 रुपये प्रति किलो, मटर दाल 6700 प्रति कुन्तल एवं 75 रुपये प्रति किलो, खडा मटर 6200 प्रति कुन्तल एवं 70 रुपये प्रति किलो,  मैदा 2000 रुपये प्रति कुन्तल एवं 25 रुपये प्रति किलो, सूजी 2200 रुपये प्रति कुन्तल एवं 27 रुपये प्रति किलो, सरसो तेल ग्रेड-1 थोक में 180 रुपये प्रति लीटर एवं फुटकर 185 रुपये प्रति लीटर, फार्चून रिफाइन 160 रुपये प्रति लीटर थोक में एवं 165 रुपये प्रति लीटर फुटकर में, पाम आॅयल 134 रुपये थोक में प्रति लीटर एवं फुटकर में 140 रुपये प्रति लीटर, चीनी 3800 रुपया प्रति कुन्तल तथा 42 रुपये प्रति  किलो, आटा 1950 प्रति कुन्तल एवं 22 रुपया प्रति किलो, चावल 3000 प्रति कुन्तल एवं 35 रुपये प्रति किलो एवं  इसी प्रकार नमक, मशाला, बेसन, चाय पत्ती थोक/फुटकर में पैक्ड प्रिन्ट रेट/एमआरपी पर सूची दर प्रचलित की गयी है। निर्धारित दर से अधिक इन सामानो के विक्रय करने पर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment