ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया पद एवं गोपनीयता की शपथ ;जहां दो तिहाई सदस्य नहीं रहे वहां नहीं हो पाया शपथ ग्रहण- जानें हाल

 

*ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया पद एवं गोपनीयता की शपथ ;जहां दो तिहाई सदस्य नहीं रहे वहां नहीं हो पाया शपथ ग्रहण- जानें हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन यादव की रिर्पोट 
देवरिया 

 *देवरिया:* जिले मे कोविड महामारी को देखते हुए जनपद के अधिकांश ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों ने पद व गोपनीयता का शपथ ग्रहण वर्चुअल माध्यम से लिया। जिन ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या दो तिहाई नहीं रही वहां शपथ ग्रहण नही हो पाया। बैतालपुर संवाददाता के अनुसार बैतालपुर विकासखंड के 91 ग्राम पंचायत प्रधानों में सिर्फ 52 ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जबकि ग्राम पंचायत सदस्यों की दो तिहाई बहुमत या चुनाव नही होने के कारण 39 ग्राम प्रधान इससे बंचित हो गये। अब इन 39 ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव कराकर बहुमत पूरा होने पर ही होगा। तरकुलवां संवाददाता के अनुसार

तरकुलवा विकास खंड के कुल 52 ग्राम प्रधानों में से 44 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को मंगलवार को वर्चुअल शपथ दिलाई गई। शेष 8 ग्राम प्रधानों का शपथ दो तिहाई सदस्यों का बहुमत नहीं होने के चलते नहीं हो सका। भटनी संवाददाता के अनुसार भटनी विकास खंड के 71 ग्राम पंचायत प्रधानों में सिर्फ 36 ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शेष 35 ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव कराकर बहुमत पूरा होने पर ही होगा। इस आशय की जानकारी एडीओ पंचायत रविंद्र सिंह ने दिया। देवरिया सदर संवाददाता के अनुसार सदर ब्लॉक में प्रभारी बीडीओ कृष्णकांत राय ने कुल 96 ग्राम पंचायतों में से 61 ग्राम प्रधानों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। बनकटा विकास खंड में 54 ग्राम प्रधान एवं उनके सदस्यों को वर्चुअल शपथ ग्रहण कराया गया वहीं 21 ग्रामपंचायतों में सदस्यों की संख्या पूरी नहीं होने के कारण उनका शपथ ग्रहण नहीं कराया जा सका। भाटपार रानी में बीडीओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कुल 41 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared