सिकरीगंज थाना क्षेत्र में पेड़ की डाल से लटका हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव – हत्या व आत्महत्या को लेकर उल्झी पुलिस

 सिकरीगंज थाना क्षेत्र में पेड़ की डाल से लटका हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव – हत्या व आत्महत्या को लेकर उल्झी पुलिस

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

हिमांशु शुक्ला की रिर्पोट 
गोरखपुर ब्यूरो 

सिकरीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का शव एक पेड़ के डाल में लटका हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फ़ैल गई है । सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेउसा उर्फ बनकटा निवासी भगत यादव के खेत में स्थित एक आम के पेड़ की डाल में बृहस्पतिवार को सुबह में एक युवक का शव लटका हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के लोग देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया ।सूचना मिलते ही मौके पर सिकरीगंज पुलिस पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराना शुरू कर दिया ।जिसका पहचान रामाधार के लड़के रामसिंह उम्र 30 वर्ष का हुआ । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है ।

इस संबध में एसओ सिकरीगंज राजाराम द्विवेदी का कहना है की पीएम रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई जांच कर होगा

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared